IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने एक साथ हासिल की ये दो बड़ी उपलब्धियां

Hanuman | Monday, 07 Apr 2025 09:10:45 AM
IPL 2025: Mohammad Siraj achieved these two big achievements together

खेल डेस्क। मोहम्मद सिराज (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर आईपीएल 2025 के 19वें लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से शिकस्त दी। सनराइजर्स हैदराबाद मैच में आठ विकेट गंवाकर केवल 152 रन ही बना सकी। जवाब में गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में सिराज ने एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 100 विकेट पूरे किए। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में अपने चार ओवर में 17 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए। 

इसके साथ ही सिराज आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले 12वें भारतीय तेज गेंदबाज बने। सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल कॅरियर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रविवार को किया। इससे पहले उन्होंने साल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। 

100 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के 26वें गेंदबाज बने सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के 26वें गेंदबाज बने हैं। मोहम्मद सिराज ने आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह अभी तक इस सीजन 9 विकेट लेने में सफल रहे हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के इस संस्करण में मिली लगातार चौथी हार
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के इस संस्करण में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतने के बाद उसे लगातार चार मैचों हार मिली है। इससे वह अंक तालिका में अन्तिम स्थान पर है। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.