IPL 2025 : हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर MI ने हासिल की लगातार चौथी जीत, फिर चला हिटमैन का बल्ला

Trainee | Wednesday, 23 Apr 2025 11:18:13 PM
IPL 2025 MI beat Hyderabad by 7 wickets to secure fourth consecutive win

इंटरनेट डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद की होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियन ने SRH को 7 विकेट से मात देकर लगातार चौथी की हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावर प्ले के अंदर ही सनराइजर्स हैदराबाद की आधी से ज्यादा बल्लेबाजी पवेलियन वापस लौट चुकी थी। ट्रेविस हेड खाता भी नहीं खोल सके और इशान किशन मात्र एक रन बना कर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुल मिलाकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 143 रन बना सकी। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा क्लासेन ने बनाए उन्होंने 41 गेंद में 71 रन की बेमिसाल पारी खेली।

फिर चला रोहित शर्मा का बल्ला 

आईपीएल 2025 में संघर्ष कर रहे हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। उसे मुकाबले में रोहित शर्मा ने संकेत दे दिए थे कि उनकी फॉर्म में वापसी हो चुकी है। हैदराबाद के खिलाफ भी रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में 70 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ 19 केदो में 40 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हौसले पस्त कर दिए।


 पटरी पर लौटी मुंबई की टीम 

शुरुआती मुकाबले हटाने के बाद मुंबई इंडियन की टीम एक बार फिर से पटरी पर लौट चुकी है। हैदराबाद की टीम को हराने के बाद अब मुंबई इंडियन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए प्रयासरत है। जसप्रीत बुमराह की वापसी और रोहित शर्मा के फॉर्म में आने के बाद अब मुंबई इंडियन टीम काफी सशक्त नजर आ रही है। लगातार चार जीते दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियन प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। 

PC: CricTracker



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.