- SHARE
-
खेल डेस्क। जसप्रीत बुमराह (चार विकेट)की अगुआई में गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने रविवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2025 के मैच में 54 रनों से शिकस्त दी।
लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रियान रिक्लेटन (58) और सूर्यकुमार यादव (54) की अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी।
इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल में 150वीं जीत दर्ज करवाने वाली पहली टीम बन गई है। आईपीएल के इस संस्करण में ये मुुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं जीत है। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन 45वें मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। मैच में एक विकेट लेते ही उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे।
जसप्रीत बुमराह के अब हो गए हैं इतने विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में एक विकेट लेकर बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी की थी। अब उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है।
बुमराह ने रविवार को मुंबई इंडियंस की ओर से 22 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इससे उनके मुंबई की ओर से सर्वाधिक 174 विकेट हो गए हैं। वहीं मलिंगा के नाम 170 विकेट दर्ज है। उन्होंने 123 पारियों में 174 विकेट मुंबई की ओर से हासिल किए हैं। लसिथ मलिंगा ने 122 पारियों में ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई थी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें