IPL 2025: 43 साल की उम्र में धोनी ने रचा इतिहास, हासिल कर ली है ये बड़ी उपलब्धि

Hanuman | Wednesday, 09 Apr 2025 02:54:53 PM
IPL 2025: Dhoni creates history at the age of 43, has achieved this big feat

खेल डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स को भले ही आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसमें टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।

मुल्लांपुर में खेले गए मैच में 43 साल के एमएस धोनी ने पंजाब के नेहाल वढेरा का कैच लपककर आईपीएल में 150 कैच पूरे किए। इसके साथ ही वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले विकेटकीपर भी बन गए हैं।  आईपीएल में इससे पहले ये मुकाम कोई भी विकेटकीपर हासिल नहीं कर सकता था।

धोनी ने आईपीएल के 18 सालों में विकेट के पीछे सबसे पहले 150 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बनने की उपलब्धि हासिल की।  आईपीएल के इतिहास में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लेेने वाले दूसरे क्रिकेटर दिनेश कार्तिक हैं। उन्होंने इस भारतीय टूर्नामेंट में विकेट के पीछे से 137 कैच लपके हैं। ऋद्धिमान साहा ने 87, ऋषभ पंत ने 76 और क्विंटन डिकॉक ने 66 कैच लपके हैं। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.