IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए है बुरी खबर, चोटिल हुआ ये दिग्गज

Hanuman | Thursday, 13 Mar 2025 08:33:19 AM
IPL 2025: Bad news for Rajasthan Royals, this veteran got injured

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने से पहले संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। दस टीमों का ये टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरु होने जा रहा है। 25 मई तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी दस टीमों ने  तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ चोट के कारण आईपीएल 2025 से पहले अपने प्री-सीजन ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा नहीं होंगे। 

पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने इस बात की जानकारी एक्स के माध्यम से दी है। टीम ने बताया कि द्रविड़ को बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते समय पैर में चोट लगी थी और वह बाद में टीम से जुड़ेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें द्रविड़ के बाएं पैर में प्लास्टर बंधा है। टीम ने बताया कि वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। आपको बता दें कि भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बने थे। 

राजस्थान रॉयल्स टीम इस प्रकार है: संजू सैमसन (कप्तान ), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग , ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर , संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल  कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, नीतीश राणा, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़ और अशोक शर्मा।

PC:  rajasthanroyals
पडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.