IPL 2025: 39 रनों से मिली हार के बार फैंस बोले, 'केकेआर नहीं है तैयार'

Trainee | Monday, 21 Apr 2025 11:57:27 PM
IPL 2025  After the defeat by 39 runs fans said KKR is not ready...

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स संघर्ष करते हुए नजर आ रही है। सोमवार को गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मुकाबले में भी कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा। पिछले बार की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के सामने काफी बेबस नजर आई। हालांकि टॉस का नतीजा कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में गया और कप्तान रहाणे ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद भी कोलकाता मैच का नतीजा अपने पक्ष में करने में नाकामयाब साबित हुई। 

गुजरात ने दिया 198 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2025 की टेबल टॉपर गुजरात की टीम ने एक बार फिर से बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाए। कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 90 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 198 रन तक ले जाने में सफल रहे। इस दौरान उनके साथ ओपनिंग करने वाले साइ सुदर्शन ने भी अर्धशतक तक जड़ दिया। एक समय में तो गुजरात का स्कोर 200 के भी पर जाता दिखाई दे रहा था लेकिन बाद में लगातार गिरते विकेट ने 200 के लक्ष्य को गुजरात से दूर रखा। 

फिर से नाकाम हुई बल्लेबाजी 

अपने पिछले मैच में तीसरी अंक तक भी नहीं पहुंचने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी एक बार फिर से नाकामयाब साबित हुई। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर ने डेब्यू करने का मौका जरूर दिया लेकिन वह कुछ खास कर नहीं पाए। पावर प्ले के अंदर ही कोलकाता नाइट राइडर राइडर्स ने अपने दो विकेट  गवा दिए थे। इसके बाद भी व्यक्तियों के गिरने का सिलसिला थमा नहीं और अंत में निर्धारित 20 ओवर में कोलकाता की टीम 158 रन ही बना सकी। हालांकि इस दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे के बदले से 50 रन की पारी जरूर आई लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे।

PC: Jagran



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.