- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के नए सीजन की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही हैं और उसके साथ ही कई खिलाड़ी बाहर हो रहे हैं तो कई की एंट्री हो रही है। ऐसे में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2024 के शुरू होने से कुछ दिन पहले लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। हालांकि ये खबर पहले भी पता चल चुकी थी, लेकिन अब उन्होंने खुद ही हटने का कारण बताया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हैरी ब्रुक के हटने से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका तो लगा ही है, बता दें की इस दाएं हाथ के खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर नीलामी में खरीदा गया था। बु्रक ने अब खुद पर्दा उठाते हुए बताया है कि क्यों वह आईपीएल 2024 से बाहर हुए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बल्लेबाज ने बताया कि फरवरी में उनकी दादी का निधन हो गया था और इस दुख के समय में वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। बता दें की बु्रक ने संयुक्त अरब अमीरात में प्री-टूर ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने के बाद जनवरी से मार्च तक भारत में इंग्लैंड की हालिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से भी नाम वापस ले लिया था।
pc- hindi.sportskeeda.com
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें