- SHARE
-
खेल डेस्क। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को आखिर इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में जीत मिल गई है। विशाखापट्टनम के मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया।
हालांकि, इस जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई ने इस गलती के कारण उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। खबरों के अनुसार, ऋषभ पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में उनकी टीम की ओर से धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है।
मैच में स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। खबरों के अनुसार, इस मैच में डीसी नियमित समय के अंदर 20 ओवर पूरा नहीं कर पाई थी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम समय से 3 ओवर पीछे चल रही थी। इसी कारण तो अन्तिम दो ओवर में टीम को 4 की जगह 5 फील्डर 30 गज के सर्कल के अंदर रखने पड़े थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें