- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में सोमवार को चिन्नास्वामी के मैदान पर आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। विराट कोहली की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर ये मैच आरसीबी ने चार विकेट से जीता।
मैच में विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। इसके साथ ही विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 100 बार पचास से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
इससे पहले किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने ये उपलब्धि हासिल नहीं की थी। मैच में पंजाब किंग्स से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 11 चौके और दो गगनचुंबी छक्के लगाए। इस पारी के दम पर उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा कर लिया है।
PC: espncricinfo