- SHARE
-
खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के मैच में इतिहास रचने का मौका होगा।
एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में आज होने वाले मैच में विराट कोहली अगर 132 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड कर लेंगे। विराट कोहली के पास आईपीएल में अब आरसीबी की ओर से आठ हजार रन पूरे करने का मौका है। अगर वह आज ये उपलब्धि हासिल करने में सफल हो जाते हैं तो टी20 में एक टीम के लिए 8000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
विराट कोहली साल 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आईपीएल+चैंपियंस लीग टी20) की ओर से खेलते हुए 255 मैचों में 7868 रन बना चुके हैं। वह 240 आईपीएल मैचों में भी 7444 रन अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने इस टीम की ओर से चैंपियंस लीग टी20 15 मैचों में कुल 424 रन बनाए हैं। विराट कोहली आईपीएल के इस संस्करण के तीन मैचों में ही 181 रन बना चुके हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें