IPL 2024: ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने Virat Kohli

Hanuman | Wednesday, 03 Apr 2024 10:47:49 AM
IPL 2024: Virat Kohli becomes the first cricketer to achieve this feat

खेल डेस्क। भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के 15वें मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक छोटी सी पारी से अपने नाम एक उपलब्धि हासिल कर ली।

विराट कोहली ने मैच में 22 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने आईपीएल के इस संस्करण में दो सौ रन भी पूरे कर लिए हैं। वह आईपीएल 2024 में दो सौ रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्ज कर लिया है। वह चार मैचों में अभी तक 203 रन बना चुके हैं। वह टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगा चुके हैं। आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वह अब तक 181 रन बना चुके हैं। 

PC: espncricinfo



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.