- SHARE
-
खेल डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 का आठवां मैच क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा याद रहेगा। इस मैच में रिकॉर्ड की बारिश हुई है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन का पहाडऩुमा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी पांच विकेट गंवाकर 246 रन बनाए हैं। इस प्रकार से मैच में दोनों ही टीमों की ओर से रिकॉर्ड रन बने हैं। इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से 523 रन बने हैं, जो टी20 क्रिकेट का एक विश्व रिकॉर्ड है।
इससे पहले 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच में बने 517 रन बने थे। आईपीएल में पहली बार किसी मैच में पांच सौ से अधिक रन बने हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मैच 31 रन से जीता है। वहीं मुंबई को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें