IPL 2024:: सुनील नरेन ने अब टी20 क्रिकेटर में हासिल की ये उपलब्धि, भारतीय क्रिकेटरों की पहुंच से रही है दूर

Hanuman | Saturday, 30 Mar 2024 10:53:20 AM
IPL 2024: Sunil Narine has now achieved this feat as a T20 cricketer, which has been beyond the reach of Indian cricketers

खेल डेस्क। केकेआर के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैदान उतरते ही इतिहास रच दिया है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया ये मैच सुनील नरेन का 500वां टी20 मैच है। वह टी20 क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और पाकिस्तान के शोएब मलिक ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक कोई भी भारतीय क्रिकेटर ये मुकाम हासिल नहीं कर सका है।

वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड के नाम सर्वाधिक टी20 मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। पोलार्ड ने 660 मैच खेले हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो ने 573 मुकाबले खेलकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक 542 मैच खेलकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पर हैं। अब सुनील नरेन ने पांच सौ से ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों के क्लब में जगह बना ली है। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.