- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में मंगलवार को पहली हार का सामना करना पड़ा है। पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से गुजरात टाइटंस को ये हार मिली है।
गुजरात टाइटंस की हार के बाद टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी बड़ा झटका लगा है। इस क्रिकेटर पर आज 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। शुभमन गिल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बरकरार रखने का दोषी पाया गया। आईपीएल ने अपने बयान में इस बता की जानकारी दी है।
आईपीएल की ओर से बताया गया है कि कम से कम ओवर रेट अपराध के संबंध में आचार संहिता के अंतर्गत यह टीम का सीजन में पहला अपराध था। इसी कारण गिल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही शुभमन गिल आईपीएल के इस संस्करण में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना झेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
PC: espncricinfo