- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का 22वां मुकाबला सोमवार को पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। रितुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके ने इस मुकाबले में केकेआर का सात विकेट से हराया। मैच में रवीन्द्र जडेज ने तीन विकेट हासिल किए।
वहीं कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने भी मैच विजयी अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। वह अब सीएमके की ओर से बतौर कप्तान पांच साल में अर्धशतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी बार बतौर कप्तान इस टीम की ओर से अर्धशतक लगाया था।
चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने केकेआर के खिलाफ इस मैच में 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मैच में 58 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए थे। चेन्नई की ये टूर्नामेंट में तीसरी जीत है।
PC: espncricinfo