- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का 41वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी ये मैच जीतकर हार के क्रम को तोडऩा चाहेगी। वहीं उसका लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इसी संस्करण में मिली हार का बदला लेने का भी होगा।
आरसीबी की टीम 8 मैचों में से के एक ही मैच में जीत हासिल सकी है। 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह आईपीएल के इस संस्करण के प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद सात मैचों में से पांच मैचों में जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर विराजमान है।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन/ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) ), कर्ण शर्मा, लॉकी फग्र्यूसन, मोहम्मद सिराज और यश दयाल/ विशक विजयकुमार।