- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 2 रनों से हार झेलनी पड़ी। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में पहले खेलते हुए 183 का विरोधी टीम का लक्ष्य दिया। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 180 रन ही बना पाई।
इस मैच में पंजाब किंग्स के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स पावरप्ले में 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन ही बना सकी। ये आईपीएल 2024 का पावरप्ले में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। इस मामले में पंजाब ने पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इससे पहले आईपीएल के इस संस्करण में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में 31 रन बनाए हैं। पंजाब को मंगलवार को आईपीएल के इस संस्करण में पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें