- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने इतिहास रचते हुए टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। ये आईपीएल में भी लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में 261 रन विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 108), शशांक सिंह ( नाबाद 68) और प्रभसिमरन सिंह (54) की तूफानी पारियों के दम पर पंजाब ने आठ गेंद शेष रहते दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका का कीर्तिमान हुआ ध्वस्त
262 रन चेज कर पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले पिछले साल दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड भी टूटा
ये इंडियन प्रीमियर लीग में भी सबसे बड़ा रन चेज हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज था। साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ही शारजाह में 224 रन सफलतापूर्वक चेज किए थे।
जॉनी बेयरस्टो ने लगाया नाबाद शतक
शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट (75) और ऑलराउंडर सुनील नरेन (71) रन की तूफानी पारियां खेली थी। जिससे केकेआर निर्धारित ओवरों में छह विकेट गंवाकर 261 रन बनाने में सफल रही थी। जवाब में जवाब में जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 108), शशांक सिंह ( नाबाद 68) और प्रभसिमरन सिंह (54) की तूफानी पारियों से 18.4 ओवरों में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें