IPL 2024: पैट कमिंस ने इस मामले में की अश्विन की बराबरी, शेन वार्न का ये रिकॉर्ड तोड़ने से है पांच कदम दूर 

Hanuman | Monday, 20 May 2024 11:53:54 AM
IPL 2024: Pat Cummins equals Ashwin in this matter, is five steps away from breaking Shane Warne's record

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को चार विकेट मात दी। सनराइजर्स हैदराबाद को अंक तालिका में दूसरा स्थान मिला है। इससे अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की कप्तानी वाली इस टीम को दो बार फाइनल में प्रवेश करने का मौका मिलेगा।

कमिंस ने अब आपईपीएल में अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। कमिंस ने मैच में एक विकेट हासिल किया। इसके साथ ही वह आईपीएल के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

इस मामले में उन्होंने भारतीय स्पिन गेंदबाज  आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पैट कमिंस ने बतौर कप्तान इस सीजन 15 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले अश्विन ने साल 2019 में पंजाब की कप्तानी करते हुए 15 विकेट झटके थे। रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए 19 विकेट हासिल किए थे। 

PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.