- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के बुधवार को खेले गए मैच में भले ही दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन इस मैच में टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया है।
इस मैच में पंत ने 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। केकेआर के 272 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने दिल्ली की पूरी टीम 166 रनों पर ढेर हो गई। पंत ने इस पारी के दौरान एक ओवर में 28 रन बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
दिल्ली के कप्तान ने वेंकटेश अय्यर के ओवर में 28 रन बनाए। उन्होंने अपना ही एक पूरा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले भी ऋषभ पंत ने केकेआर के खिलाफ ही साल 2017 एक ओवर में 26 रन बटोरे थे। इस दौरान उन्होंने उमेश यादव के एक ओवर में 26 रन बटोरे थे। इससे पहले पंत ने भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में इतने ही रन बनाए थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें