- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मंगलवार को हुई नीलामी में अब तक के सोरे रिकॉर्ड टूट गए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सभी रिकॉर्ड धत्ता साबित करते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल इतिहास की यह सबसे बड़ी बोली है।
बता दें की इस नीलामी में ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैंट कमिंस को 20.50 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा है। इसके पहले आईपीएल 2023 तक किसी खिलाड़ी ने 20 करोड़ रुपये का मार्क तक नहीं छुआ था और आईपीएल 2024 ऑक्शन में दो खिलाड़ी इसके पार पहुंच गए और दोनों ही ऑस्ट्रेलिया से ही हैं।
स्टार्क 24.75 करोड़ रुपये में बिके हैं, इस तरह से अगर उनके हर मैच की फीस निकालें तो यह करीब 1.7 करोड़ रुपये होगी। वहीं उनकी एक गेंद फेंकने की कीमत 7.3 लाख रुपये होगी। आईपीएल मौजूदा समय में दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग है।
PC- NDTV
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।