- SHARE
-
खेल डेस्क। आईपीएल 2024 के 60वें मैच में आज दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का अपने घरेलू ईडन गार्डन्स मैदान पर पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा। श्रेयस अय्यर की कप्तान वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ का टिकट हासिल करने पर होगी।
वह अभी अंक तालिका में पहले स्थान पर है। वहीं प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस साख की लड़ाई लड़ेगी। आज के मैच में अंगकृष रघुवंशी के स्थान पर फिर से फिट हो चुके नितीश राणा को केकेआर की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से आज के मैच में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
उनका स्थान आकाश मधवाल ले सकते हैं। ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को एक और मौका मिल सकता है। ये देखने वाली बात होगी कि मुंबई इंडियंस अपनी प्लेइंग इलेवन में किन खिलाडिय़ों को शामिल करती है। इस साल मुंबई इंडियंस का आईपीएल में प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। इसके केवल आठ अंक ही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेंइग इलेवन
रोहित शर्मा, इशान किशन , सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह /आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, और पीयूष चावला।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें