- SHARE
-
खेल डेस्क। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया। केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता है।
सनराइजर्स हैदराबाद पहले खेेलते हुए केवल 113 रन ही बन सकी। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 114 रनों के लक्ष्य को दो विकेट गंवाकर हासिल किया। मिशेल स्टार्क को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस जीत के साथ ही शाहरुख खान की टीम पर पैसों की बारिश हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स खिताब जीतने के लिए 20 करोड़ रुपए की मोटी राशि मिली है। वहीं उप विजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद को 12.5 करोड़ रुपए मिले हैं।
तीसरे स्थान पर रहने वाली संजू सैमसन की कप्तान वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ रुपए से संतोष करना पड़ा। वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली आरसीबी को भी 6.5 करोड़ रुपए की मोटी राशि मिली।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें