- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है।
उन्होंने मैच में तीन विकेट हासिल कर मुंबई को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के इस संस्करण में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल को पछाडक़र पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है।
जसप्रीत बुमराह ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। बुमराह के अब आईपीएल संस्करण में सात मैचों में सर्वाधिक 13 विकेट हो गए हैं। युजवेंद्र चहल अब पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए जेराल्ड कोएत्जी भी 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
PC: espncricinfo