- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में गुरुवार को पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया। मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर ही ढेर हो गई है।
मैच में मुंबई इंडियंस से एक गलती हुई है, जिसका के कारण कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगा है। आईपीएल 2024 के 33वें मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है।
इस मैच में कप्तान हार्दिक निर्धारित समय में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी के 20 ओवर पूरे करने में विफल रहे। इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
PC: espncricinfo