- SHARE
-
खेल डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के मैच में मुबई इंडियंस को बीस रन से हराया। इस मैच में टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी दर्शकों का दिल जीता।
मैच में उन्हें केवल चार गेंद ही खेलने को मिली। आईपीएल 2024 के 29वें मैच में आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए धोनी ने 4 गेंदों में तीन छक्कों की सहायता से नाबाद 20 रन बनाए हैं। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 500 का रहा। मैच के दौरान भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए। रविवार को खेले गए मैच में महेन्द्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या की लगातार तीन गेंदो पर तीन छक्के लगाए हैं।
सुरेश रैना ने बनाए हैं 5529 रन
वह सीएएके की ओर से पांच हजार रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने। इससे पहले सुरेश रैना ने चेन्नई की ओर से पांच हजार रन बनाए थे। एमएस धोनी के अब आईपीएल में 5016 हो गए हैं। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने सीएसके की ओर से 5529 रन बनाए हैं।
तीसरे स्थान पर हैं फाफ डु प्लेसिस
चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फाफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने इस टीम की ओर से 2932 रन बनाए हैं। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बैटर माइक हसी 2213 रन के साथ इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय 2205 रन के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।
PC: espncricinfo