- SHARE
-
खेल डेस्क। भले ही पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 34वें मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने नाम दो बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवा ली हैं। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एमएस धोनी ने केवल नौ गेंदों पर ही 28 रनों की धमाकेदारी पारी खेल डाली। धोनी ने अपनी इस पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।
अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 5162 बना थे। वहीं एमएस धोनी आईपीएल के 257 मैचों की 250 पारियों में 5169 बना चुके हैं।
किस गेल को इस मामले में छोड़ा पीछे
इसके अलावा धोनी वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 42 साल के धोनी ने 40 साल की उम्र के बाद आईपीएल में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। इस मामले में उन्होंने गेल को पीछे छोड़ा है। जिन्होंने आईपीएल में 40 साल की उम्र के बाद 481 रन बनाए थे।
क्विंटन डिकॉक-केएल राहुल ने दिलाई लखनऊ को जीत
मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) की शानदार पारियों के दम पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों विकेट के लिए 134 रनों की शतकीय साझेदारी की थी।