IPL 2024: टूर्नामेंट के बीच में ही बीसीसीआई ने बुलाई टीम मालिकों की बैठक, हो सकते हैं ये अहम फैसले 

Hanuman | Monday, 01 Apr 2024 03:06:27 PM
IPL 2024: BCCI called a meeting of team owners in the middle of the tournament, these important decisions can be taken

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि आईपीएल 2024 के बीच में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से टीमों के मालिकों की एक बैठक बुलाई है। बीसीसीआई की ओर से 16 अप्रैल को अहमदाबाद में आईपीएल टीमों क मालिकों के साथ आयोजित होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। 

खबरों के अनुसार, इस बैठक को लेकर आईपीएल फे्रंचाइजी के सभी दस मालिकों को निमंत्रण भेजा गया है। इसमेंं बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल शामिल होंगे। अभी तक इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है कि बैठक का एजेंडा क्या होगा।

इस बैठक में आगामी संस्करण के लिए रिटेन खिलाडिय़ों की संख्या पर बात हो सकती है। वहीं राइट टू मैच कार्ड को फिर से शुरू लागू किए जाने पर भी चर्चा की जा सकती है। इस बैठक में टीमों के पर्स को बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। 

PC: indianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.