- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का महाकुंभ जारी है और उसके साथ ही आईपीएल के फैंस को रोज नए नए मैच देखने को मिल रह है। ऐसे में रोज कोई ना कोई रिकॉर्ड बन रहे है तो कोई ना कोई रिकॉर्ड टूट भी रहे है। आज आपकों बताने जा रहे है एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में जो भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बनाया है।
जी हां टी20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक विकेट लेकर टी-20 करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए है। इसके साथ ही वे 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
आपकों बता दें की रविवार को खेले गए मैच में चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 132 मैचों में 170 विकेट लिए हैं।