- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। आईपीएल के महामुकाबले लगातार जारी है और फैंस भी उसका भरपूर मजा ले रहे है। ऐसे में हर दिन कोई ना कोई खिलाड़ी नई नई उपलब्धि हासिल कर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर रहे है। ऐसे में आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले में भी ऐसा ही एक कारनामा देखने को मिला है।
यह मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से जीत मिली। राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में एक उपलब्धि भी हांसिल की। उन्होंने इस मैच में 35 रन बनाए और आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे किए। वो आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
यशस्वी अब आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने अपनी ही टीम के कप्तान संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ दिया है। यशस्वी ने 21 साल और 130 दिन की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया है। उनसे पहले इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम हैं, जिन्होंने महज 20 साल और 218 दिन में कारनामा किया था।
pc- tv9 bhartvarsh,abp news,