- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2023 में हर दिन कोई ना कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिलता ही रहता है। गुरूवार को भी एक ऐसा ही बड़ा उल्टफेर देखने को मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। इस मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की।
इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों में 13 छक्के और पांच चौके की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। इस मैच में उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया जो आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बन गया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम था। इन दोनों ने 14-14 गेंदों में अर्धशतक लगाए थे। इस मैच के बाद ययशस्वी जायसवाल के चर्चे चारों तरफ है, बड़े बड़े खिलाड़ी उनकी तारीफो के पुल बांधने में लगे है।
pc- espncricinfo.com,news18,news24hindi