IPL 2023: IPL-16 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने वेंकटेश अय्यर

Shivkishore | Monday, 17 Apr 2023 10:15:57 AM
IPL 2023: Venkatesh Iyer became the first Indian batsman to score a century in IPL 16

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का महाकुंभ जारी है और इस दौरान कई खिलाड़ी कई बडे़ रिकॉर्ड बना रहे है। ऐसे में रविवार के मुकाबले बड़े ही रोमांचकारी रहे। रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और मुबंई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के खिलाफ शानदार शतक जमाया।

वैसे आपकों बता दें की अय्यर इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शतक जड़ा था।

रविवार को खेले गए इस मैच में वेंकटेश ने 51 गेंद की पारी में 104 रन बनाए है। इस पारी में उन्होंने ने छह चौके और नौ छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 203.92 का रहा। आपकों बता दें की अय्यर इस सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाने से चूक गए थे। वह अहमदाबाद में 83 रन बनाकर आउट हो गए थे।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.