- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। बारिश के कारण 28 मई को होने वाला य मुकाबला आखिरी समय में स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में आज से मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी।
फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम एक दम तैयार है लेकिन बारिश के कारण ही मैच को रोकना पड़ा है। वैसे बारिश के आसार आज के भी बने हुए है। मैच शाम को 7ः30 बजे से ही शुरू होगा और टॉस 7 बजे किया जाएगा। आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में ये पहला मौका होगा जब रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगां ।
नहीं खरीदना होगा दूसरा टिकट
आज होने वाले मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों को टिकट नहीं खरीदना होगा। रिजर्व-डे के दिन कराए जाने वाले मैच को लेकर बीसीसीआई ने कह दिया है की वो अपना टिकट संभालकर रखे और इसी टिकट से वो रिजर्व डे पर होने वाले मैच को देख सकते है। जिनके पास भी फाइनल मैच का टिकट है, उन्हें रिजर्व-डे के लिए उसी टिकट से स्टेडियम में प्रवेश मिल जाएगा।
pc- ab star news, aaj tak, good news today