- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का आगाज हो चुका है और उसके साथ ही पहला मैच गुजरात टाइटंस ने जीत भी लिया है। लेकिन इस बीच एक खबर ये भी है की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक और झटका लगा है और वो यह की उनकी टीम का एक और खिलाड़ी चोट के कारण मैचों में वापसी नहीं कर पा रहा है।
आपकों बता दें की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले ही अपने खिलाड़ियों की चोट के कारण परेशान है। पहले से ही टीम कई खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही है। विल जैक्स पहले ही चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। वहीं टीम को एक और झटका लगा है।
जानकारी के अनुसार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट से रिकवर नहीं कर पाए हैं और ऐसे में वह टीम के साथ लगभग लीग के शुरुआती सात मैचों से बाहर रह सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके पूरे सीजन से बाहर होने की ही संभावना हैं।