IPL 2023: केकेआर में शामिल हुआ ये खिलाड़ी गेंदबाजों के छुड़ा देता है पसीने

Shivkishore | Friday, 05 May 2023 09:27:18 AM
IPL 2023: This player joins KKR, makes the bowlers sweat

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के महामुकाबलों का दौर अब और भी रोमांचक होता जा रहा है और उसका कारण यह है की आईपीएल अपने पड़ाव की और पहुंच रहा हैं। ऐसे में टीमों के बीच जंग और भी रोमांचक होती जा रही है। इस बीच एक खबर ऐसी है जो केकेआर के फैंस के लिए है।

 

जी हां कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के बचे हुए मैचों के लिए लिटन दास के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है और ये प्लेयर है वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स जो अब केकेआर के लिए खेलेंगे। चार्ल्स विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। चार्ल्स अब लिटन दास की जगह लेंगे।

जानकारी के लिए आपकों बता दें की लिटन दास पारिवार की मेडिकल इमरजेंसी की वजह से बांग्लादेश लौट गए हैं। ऐसे में अब उनका लौटना मुश्किल है। ऐसे में उनकी जगह  जॉनसन चार्ल्स लेंगे। उन्हें केकेआर ने 50 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया है।

pc- dailypioneer, tv9,sports tiger



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.