- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के मुकाबले शुरू हो गए है और उसके साथ ही अब तक कई मैच खेले भी जा चुके है। लेकिन इस बीच ही कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले ही चोटिल होकर बाहर है और अब टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने साथ जुड़ने से मना कर दिया है।
इसके बाद अब आईपीएल का नया सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है। आपकों बता दें की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी ने भारत में आकर टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया है और अपना नाम भी वापस ले लिया है। ये खिलाड़ी है बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन।
जानकारी सामने आई है की निजी कारणों की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है और कोलकाता नाइटराइडर्स टीम मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दे दी है। कोलकाता की टीम ने 1.5 करोड़ की बेस प्राइस देकर शाकिब को टीम के साथ जोड़ा था।