- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल अब अपने अंतिम पड़ाव की और है और ऐसे में अब बल्लेबाजों में ऑरेंज कैप की होड सी मची है। जिसके पास इस सीजन के सबसे ज्यादा रन होंगे वो इसका हकदार होगा। ऐसे में शुभमन गिल भी अब इसके हकदारों की लिस्ट में पहुंच चुके है।
रविवार को गिल ने शतकीय पारी खेली और उसी के दम पर आईपीएल के 16वें सीजन के अंतिम लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दी। इस शतकीय पारी के के साथ ही शुभमन गिल ने आईपीएल 16 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया है।
साथ ही वह ऑरेंज कैप के दावेदारों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। अब वो फाफ डु प्लेसिस को पछाडक़र ऑरेंज कैप पर कब्जा कर सकते है। शुभमन गिल के 14 मैचों की 14 पारियों में अब 680 रन हो गए हैं। जबकि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 14 मैचों की 14 पारियों में 639 रन बनाए हैं। वहीं आरसीबी के मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस के आईपीएल के इस सीजन में 14 पारियों में 730 रन हैं।
pc- espncricinfo.com