IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में बना ये बड़ा रिकॉर्ड, बल्लेबाजों ने कर दिखाया ये कारनामा

Shivkishore | Monday, 22 May 2023 10:28:31 AM
IPL 2023: This big record made in the 16th season of IPL, the batsmen did this feat

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमे फाइनल हो चुकी है और उसके साथ ही। इसके साथ ही रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अंकतालिका में खुद का स्थान पक्का कर लिया है।

इस मैच में सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने धमाकेदार सेंचुरी जमाई। उन्होंने 47 गेंद पर 8 चौके और 8 छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। जानकारी के लिए बता दें की कैमरून ग्रीन ने अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी जमाई है। इसके साथ ही आईपीएल 16 में  पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है।

इस सीजन में बल्लेबाजों ने एक सीजन में जमाए शतकों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। पिछले 15 साल के आईपीएल इतिहास में अधिकतम 8 शतक ही लगे है। लेकिन इस बार आईपीएल16 में 9 शतक बन चुके हैं, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अब तक कुल 9 शतक लग चुके हैं जबकि पिछले सीजन में 8 सेंचुरी लगाई गई थी। साल 2016 में बैटर ने कुल 7 शतक बनाए थे। 

आईपीएल के हर सीजन में लगने वाले शतकों की लिस्ट :  

आईपीएल 2008- 6 शतक
आईपीएल 2009- 2 शतक
आईपीएल 2010- 4 शतक
आईपीएल 2011- 6 शतक
आईपीएल 2012- 6 शतक
आईपीएल 2013- 4 शतक
आईपीएल 2014- 3 शतक
आईपीएल 2015- 4 शतक
आईपीएल 2016- 7 शतक
आईपीएल 2017- 5 शतक
आईपीएल 2018- 5 शतक
आईपीएल 2019- 6 शतक
आईपीएल 2020- 5 शतक
आईपीएल 2021- 4 शतक
आईपीएल 2022- 8 शतक
आईपीएल 2023- अब तक 8 शतक

pc- news18, espncricinfo.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.