- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। आईपीएल का महारोमांच लगातार जारी है। हर दिन खेले जा रहे मैचों में कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। यहां तक की रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला तो लगातार ही जारी है। ऐसे में सोमवार को भी भुवनेश्वर कुमार ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
जी हां सोमवार को डीसी और सनराईजर्स के बीच मैच खेला गया और इस मैच को डीसी ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर फिल साल्ट को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। साल्ट पहली ही गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। साल्ट को आउट करते ही भुवनेश्वर के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। इस दौरान उन्होंने सीएसके के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। भुवी आईपीएल में बैटर्स को गोल्डन डक पर आउट करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अभी तक 25 बैटर्स को गोल्डन डक पर आउट किया है। वहीं ड्वेन ब्रावो ने 24 बैटर्स को पहली गेंद पर पवेलियन पहुंचाया है। इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा नंबर वन पर हैं। मलिंगा ने 36 बैटर्स को गोल्डन डक पर आउट किया है।