IPL 2023: CSK और RR में होगा महामुकाबला, जाने पॉसिबल प्लेइंग-11

Shivkishore | Wednesday, 12 Apr 2023 09:55:49 AM
IPL 2023: There will be a big match between CSK and RR, know possible playing-11

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के महामुकाबले खेले जा रहे है और इसका आनंद क्रिकेट फैंस को जमकर देखने को मिल रहा है। इधर आज धोनी के फैंस के लिए बड़ी खबर है और वो यह की आज सीएसके का मैच है और वो भी राजस्थान रॉयल्स के साथ में। ऐसे में दोनों ही टीम के फैंस के लिए आज बड़ा दिन है।

यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले है, 2 में जीत और एक में हार मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस से मुकाबला हारा है और इसके बाद लखनऊ और मुंबई को हराया है।

पॉसिबल प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्सः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सैंटनर, मोईन अली, अंबाती रायुडु, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे।

राजस्थान रॉयल्सः संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, केएम आसिफ शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.