IPL 2023: एक ही मैच में सूर्यकुमार को मिले पांच अवार्ड, लाखों रुपए में हुई कमाई

Shivkishore | Wednesday, 10 May 2023 10:07:25 AM
IPL 2023: Suryakumar got five awards in a single match, earning in lakhs of rupees

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के महामुकाबले लगातार जारी है। इन मुकाबलों को देखने का आनंद फैंस को भी खूब आ रहा है। ऐसा इसलिए की हर मैच में कोई ना कोई कारनामा हो ही जाता है। ऐसे में कई रिकॉर्ड़ टूटते है और बनते है। ऐसा ही हुआ आरसीबी के खिलाफ मुबई इंडियस के मुकाबले में।

इस मुकाबले में मुबई इंडियस ने जीत दर्ज की और बल्ला चला सूर्य कुमार यादव का। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की पारी खेली। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच सहित कुल 5 अवार्ड दिए गए। 

सूर्यकुमार यादव को इस मुकाबले में बेहतरी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच सहित कुल 5 अवार्ड दिए गए। अगर इन सभी अवार्ड में मिली धनराशि को जोड़ा जाए तो सूर्या ने कुल 5 लाख रुपए की कमाई की है। 

pc- abp news,hindustan, iplt20.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.