- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और उसके साथ ही 28 मई को अब फाइनल खेला जाना है। यह मुकाबला चेन्न्ई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच होगा। इससे पहले दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में गुजरात की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने 129 रन की धुंआधार पारी खेली।
उन्होंने अब तक इस सीजन की 16 पारियों में तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए है। साथ ही एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है। आईपीएल 16 में सबसे ज्यादा रन भी शुभमन गिल के ही है।
शुभमन गिल इस सीजन अब तक 851 रन बना चुके हैं। एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने के मामले में वह तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने एक सीजन 973 रन जबकि जॉस बटलर ने एक सीजन में 863 रन बनाए थे।
pc- espncricinfo.com