- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है और उसके साथ ही कई रिकॉर्ड बन रहे है और कई रिकॉर्ड टूट भी रहे है ऐसे में कल पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने का नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वैसे उन्होंने 99 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को मैच जिताने में सफलता नहीं मिल सकी।
आपकों बता दें की सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 99 रनों की नाबाद पारी खेली। वे शतक के करीब पहुंच ही गए थे, लेकिन एक रन से चूक गए। उसका कारण यह रहा की एक छोर पर विकेट गिरते रहे। उन्होंने 66 गेंदों में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 99 रन बना डाले।
इसी के साथ धवन आईपीएल पारी के दौरान अपने सभी साथियों के साथ बल्लेबाजी करने वाले इतिहास के दूसरे बल्लेबाज़ भी बन गए। उन्होने 10 विकेट तक बल्लेबाजी की। इससे पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र अन्य क्रिकेटर पार्थिव पटेल थे, जिन्होंने 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ऐसा किया था।