- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को भले ही मैच में हरा दिया हो लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को एक भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है और उसका कारण यह है की उन पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार संजू सेमसन की टीम तय समय में अपने कोटे के 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई थी और इसी वजह से राजस्थान के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ऐसे में अब उन्हें 12 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।
हालांकि जानकारी तो यह है की आईपीएल आचार संहिता के तहत संजू के टीम की यह पहली गलती थी इसलिए कप्तान पर जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान की टीम इस सीजन की दूसरी ऐसी टीम है, जिस पर जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है।