- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के महामुकाबलों में आपकों बड़े ही रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है साथ ही बड़े बड़े रिकॉर्ड बनते जा रहे और टूटते भी जा रहे। वैसे रविवार को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आपकों बता दें की संजू सेमसन ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में 60 रन बनाए। उनकी इस पारी में कुल 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
आपकों जानकारी के लिए बता दे की इन छक्कों के साथ संजू आईपीएल की एक पारी में सबसे ज़्यादा बार 6 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हो चुके है। संजू अब तक आईपीएल की कुल 6 पारियों में 6 या उससे अधिक छक्के जड़ चुके हैं। जॉस बटलर भी अब तक आईपीएल की में 6 पारियों में 6 या उससे ज़्यादा छक्के लगा चुके हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल अव्वल पहले नंबर पर है।