- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का महाकुंभ जारी है और उसके साथ ही कई रिकॉर्ड बन रहे है और कई रिकॉर्ड टूट भी रहे है। ऐसे में मंगलवार को भी मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने एक कमाल कर दिया और एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आपकों बता दें की रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है। ऐसे में कई रिकॉर्ड हैं, जो रोहित ने अपने नाम किए हैं। लेकिन उन्होंने मंगलवार के मुकाबले में 18 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली और फिर भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
जानकारी के लिए आपकों बता दें की रोहित आईपीएल इतिहास में 6 हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। वैसे आपकों बता दें की फिलहाल, टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
विराट कोहली - 228 मैच - 6844 रन
शिखर धवन - 210 मैच - 6477 रन
डेविड वॉर्नर - 167 मैच - 6109 रन
रोहित शर्मा - 232 मैच - 6014 रन