IPL 2023: केकेआर को हरा राजस्थान रॉयल्स ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Shivkishore | Friday, 12 May 2023 10:25:50 AM
IPL 2023: Rajasthan Royals achieved this big achievement by defeating KKR

इंटरननेट डेस्क। आईपीएल के इस महाकुंभ में आपको हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है और उसके साथ ही नए नए रिकॉर्ड भी बन रहे है जो अलग। ऐसे में गुरूवार को राजस्थान रॉयल्यस और केकेआर के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्यस ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इस मैच में राजस्थान ने शानदार जीत दर्ज केकेआर को पछाड़ दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान ने महज़ 1 विकेट के नुकसान पर 13.1 ओवर में ही इस लक्षय हासिल कर लिया। इस मैच में राजस्थान ने 41 गेंदें शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। आईपीएल के इतिहास में राजस्थान 150 या उससे अधिक का स्कोर सबसे कम गेंदों में चेज़ करने वाली दूसरी नंबर की टीम बन गई है।

इस मामले में मुंबई इंडियंस अब पीछे रह गई है। मुंबई ने 2008 मे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 157 रनों का टागरेट 1 विकेट पर 13.5 ओवर में हासिल कर लिया था और मुंबई के पास 37 गेंदें बच गई थी। वहीं पहले नंबर पर डेक्कन चार्जर्स है। 2008 में मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स के बीच खेले गए मैच में डेक्कन चार्जर्स ने 155 रनों का टारगेट बिना विकेट गंवाए 12 ओवर में हासिल कर लिया था। टीम के पास कुल 48 गेंदें बची थी।

pc- jansatta, jagran english, news18



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.