- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में भले ही राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के एक खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड ने अपने नाम कर लिया है। वैसे आईपीएल के हर सीजन में रिकॉर्ड बनते है और टूटते है। ऐसे में इस बार भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
आपकों बता दें की चहल ने मैच में चार ओवरों में 50 रन देकर एक विकेट हासिल किया और उसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है।
आपकों बता दें की युजवेंद्र चहल अब आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चहल अब तक 133 मैचों की 132 पारियों में 171 विकेट हासिल कर चुके हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने केवल 122 मैचों की 122 पारियों में 170 विकेट हासिल किए थे। वहीं ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में सर्वाधिक 183 विकेट हासिल किए हैं।