- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रात को खेले गए मुकाबले में जीते हुए मैच को हार कर बुरा लग रहा होगा। लेकिन कप्तान फाफ डुप्लेसिस को और भी ज्यादा बुरा लग रहा होगा। उसका कारण यह रहा की हार के साथ डुप्लेसिस 12 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा है जो अब उन्हें देना ही पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार मैच के बाद धीमी ओवर गति के कारण डुप्लेसिस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लग गया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बैंगलोर के कप्तान डुप्लेसिस लगातार फील्ड, गेंदबाज और रणनीति बदल रहे थे। इस दौरान उन्होंने काफी वक्त खराब कर दिया।
आखिरी में नतीजा यह हुआ कि टीम तय समय पर कम से कम फेंके जाने वाले ओवर्स का आंकड़ा नहीं छू पाई। ऐसे में मैच के बाद आईपीएल कमिटी ने उन पर जुर्माना ठोंक दिया।