IPL 2023: मैच भी गया और पैसा भी,RCB के कप्तान डुप्लेसिस को भरना पड़ेगा अब लाखों रुपए में जुर्माना, कारण जान चौंक जाएंगे आप

Shivkishore | Tuesday, 11 Apr 2023 09:34:11 AM
IPL 2023: Match lost and money too, RCB captain Duplessis will have to pay fine of lakhs of rupees, reason will shock you

इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रात को खेले गए मुकाबले में जीते हुए मैच को हार कर बुरा लग रहा होगा। लेकिन कप्तान फाफ डुप्लेसिस को और भी ज्यादा बुरा लग रहा होगा। उसका कारण यह रहा की हार के साथ डुप्लेसिस 12 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा है जो अब उन्हें देना ही पड़ेगा। 

जानकारी के अनुसार मैच के बाद धीमी ओवर गति के कारण डुप्लेसिस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लग गया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बैंगलोर के कप्तान डुप्लेसिस लगातार फील्ड, गेंदबाज और रणनीति बदल रहे थे। इस दौरान उन्होंने काफी वक्त खराब कर दिया। 

आखिरी में नतीजा यह हुआ कि टीम तय समय पर कम से कम फेंके जाने वाले ओवर्स का आंकड़ा नहीं छू पाई। ऐसे में मैच के बाद आईपीएल कमिटी ने उन पर जुर्माना ठोंक दिया।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.