- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां संस्करण शुरू हो चुका है और उसके साथ कई रिकॉर्ड बन रहे है और कई रिकॉर्ड टूट भी रहे है। ऐसे में आज हम बात करने जा रहे सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में। वैसे सोमवार को उनकी टीम ने एलएसजी को हराकर लीग का पहला मुकाबला जीता है।
साथ ही धोनी ने एक रिकॉर्ड भी कायम किया है। जी हां सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस मैच में उन्होंने तीन गेंदों पर दो छक्कों की सहायता से 12 रन बनाए। इससे उन्होंने आईपीएल करियर के अपने पांच हजार रन पूरे किए है।
आपकों बता दें की वह आईपीएल में ये उपलब्धि हासिल करवाने वाले पहले स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी के अब 236 आईपीएल मैचों की 208 पारियों में 5004 रन हो गए हैं। वैसे धोनी आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने हैं।